कोरबा

अखंड नवधा रामायण समिति सुपातराई आयोजन मे उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े का शाल श्रीफल से किया गया सम्मान

विकास खण्ड करतला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातराई में आयोजित अखंड नवधा रामायण के आयोजन में उरगा थाना के थाना प्रभारी राजेश जांगड़े पहुचे तथा उनके द्वारा प्रभु राम, सीता माता, लक्ष्मण जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण नारियल अगरबती कर पूजन किया गया ।

पूजन पश्चात अखंड नवधा रामायण समिति सुपातराई द्वारा उरगा थाना के प्रभारी राजेश जांगड़े का शाल श्रीफल से ग्रामीणों द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
उरगा थाना प्रभारी ने इस सम्मान के लिए अखंड नवधा रामायण समिति एवं ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
थाना प्रभारी जांगड़े जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखण्ड नवधा रामायण की सबसे बड़ी सिख हैं कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यो न हो अच्छी नियत एवं गुणों के कारण अंत मे सच्चाई की जीत होती है तथा नशामुक्ति-बालिका शिक्षा जैसे अनेक बारे में ग्रामीणों को अपने उद्बोधन के माध्यम से में बताया गया तथा जिस किसी प्रकार की मदद के लिए अपना नम्बर प्रदान किया तथा हमेशा सहयोग में तत्पर रहने की बात कही उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े  के साथ पहुचे प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, रूप नारायण साहू आरक्षक ,अनूप चंद्रा संजु वैष्णव का भी ग्रामीणों तथा समिति के सदस्यों द्वारा श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से आचार्य नंद कृष्ण,  मनहरण पटेल, फोटो गिरी गोस्वामी, राधेश्याम पटेल ,बसंत पूरी ,संतराम ,अविनाश पटेल, अरविंद पटेल, द्वरिका मैत्री ,जगदीश पुरी, प्रेमलाल एवं ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!