कोरबा /प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी कराने की तिथि में वृद्वि की गयी है। अब किसान 31 जुलाई 2022 तक पीएम किसान सम्मान निधि का ई-केवाईसी करा सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए जिले के सभी पंजीकृत किसानों को पीएम किसान पोर्टल में 31 जुलाई 2022 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उप संचालक कृषि ए. के. शुक्ला ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए ई-केवाईसी करने का कार्य जारी है। ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर आप्शन दिया गया है, पंजीकृत किसान स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र या च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन करवाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने की अपील की गई है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में अब तक कुल 79 हजार 279 किसानों के द्वारा ई-केवाईसी करवाया जा चुका है। छुटे हुए किसानों को ई-केवाईसी करवाने के लिए लगातार प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि पी.एम. किसान योजना की अगली किस्त से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो। इस योजना के तहत किसानों को आगामी किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि पी.एम. किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानो से ई-केवाईसी कराने की अपील की जा रही है।