कोरबा

अवैध कोयला परिवहन पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही

पिकअप में भरे 100 बोरी कोयला समेत दो गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला शामिल

कोरबा/ जिला पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन को रोकने के लिए लगातार करवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामपुर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली की रिकी रजक निवासी काशी नगर की एक सफेद रंग के पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एबी 2055 में अवैध रूप से कोयला भरकर ग्राम गोढ़ी भैसमा रोड में आने वाली है. मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु मार्ग दर्शन किया गया निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर ग्राम गोढ़ी रवाना हुऐ।  आछीमार मोड के पास गोढ़ी में घेराबंदी किया गया,तो वहां पीकअप वाहन सीजी 12 एयी 2055 आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया, जिसमें एक महिला एवं पुरुष चालक ड्राइवर मिले जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम रिकी रजक पति राजेश रजक उस 30 वर्ष निवासी काशीनगर वार्ड नं. 20 रामपुर का होना बताये एवं चालक अपना नाम अनवर हुसैन पिता अहमद हुसैन उम्र 39 वर्ष निवासी नूरी मस्जिद के पास काशीनगर रामपुर का होना बताया। जिनके कब्जे से एक नग पीकअप वाहन एवं पीकअप में 100 सीमेंट बोरी में भर कोयला मिला। उक्त कोलये का दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु रिकी रजक को नोटिस तामिल करने पर कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया तथा गवाहों के समक्ष वाहन एवं पीकअप में 100 सीमेंट बोरी में भर कोयला को जप्त कर कोयला चोरी का होने की प्रबल संभावना पर आरोपीगण के विरूध्द 41(1-4) जाफौ/ की धारा 379,34 के तहत कार्रवाई की गई।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 200 रामस्वरुप चन्द्रा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!