महासमुंद

अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार ।

 

महासमुंद। छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 24,25.07.2022 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में व अति.पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) पिथोरा विनोद कुमार मिंझ के निर्देशन में इंद्र भूषण सिंह थाना प्रभारी सांकरा द्वारा बीते दरमियानी रात भगतदेवरी ओवर ब्रिज के नीचे आकस्मिक वाहन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दरमियान ओड़िसा सलडीह तरफ से आ रहे एक काले रंग की मोटर सायकल HF DELUX क्रमांक CG04 NP 4934 ईसारा कर रोका गया। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भीमकुमार निषाद पिता गोविंद निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन रानीसागर (सतनामी मोहल्ला) थाना आरंग जिला-रायपुर(छ.ग.) का निवासी रहना बताया। आरोपी अपने वाहन के सामने टंकी ऊपर एक सफेद रंग की बोरी में 07 kg अवैध मादक पदार्ध गांजा कीमती 1,40,000 रुपये को उडिसा राज्य से छत्तीसगढ में खपाने हेतु तस्करी कर परिवहन करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(B) NDPS ACT का पाये जाने से थाना सांकरा में विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लिया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही इंद्रभूषण सिंह थाना प्रभारी थाना सांकरा व सउनि. रविन्द्र साहू, आरक्षक – रमाकांत साहू, ब्रजेश बाघ,जितेश साहू, विजय विकाश दिब्य, अनिल कुमार खांडे ,दिलीप सेठ, चालक आरक्षक कमल साहू व अन्य थाना सांकरा स्टाफ द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button