आरोपी को दिनांक 07.07.22 को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
दिनांक 07.07.22 को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम सोंठी के धनुहार डेरा में रहने वाले सरजू पटेल के द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने जिसेे बिक्री हेतु ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल बम्हनीडीह पुलिस द्वारा दबिश देकर सरजू पटेल को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर आरोपी एक प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा था जिसे विधिवत तौल कराने पर गांजा वजन 500 ग्राम कीमती लगभग 5000 रूपये का होना पाया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में 47/22 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सरजू पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी धनुहार पारा सोंठी को गिरफतार कर दिनांक 08.07.22 को न्यायालय पेश किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, सउनि भेालेनाथ तिवारी, प्र.आर. भुवनेश्वर राठौर एवं थाना बम्हनीडीह स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।