कोरबा

आवासीय खेल अकादमी, बिलासपुर हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षण

कोरबा, संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार  राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग एवं कबडडी बालिका वर्ग खिलाड़ियों के लिये आवासीय खेल अकादमी आरंभ की जानी है, जिसमें एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबडडी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से किया जाना है। खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शेैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेंईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। राज्य स्तरीय खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षण, कोरबा में दिनांक 21 एवं 22 मई 2022 को सी.एस.ई.बी. फुटबॉल ग्राउण्ड, कोरबा पूर्व में प्रातः 08ः00 बजे से की जायेगी। जिसमें दिनांक 21 मई 2022 को एथलेटिक्स बालक एवं बालिका एवं दिनंाक 22 मई 2022 को कबडडी बालिकाओं हेतु चयन परीक्षण किया जावेगा। चयन परीक्षण में मोटर एबिलिटि टेस्ट एवं स्कील टेस्ट का परीक्षण किया जायेगा।
जिला स्तरीय चयन समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित एक प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला खेल संघ एथलेटिक्स एवं कबडडी के 01-01 सदस्य होंगे। चयन परीक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु दिनांक 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13-17 वर्ष होना अनिवार्य है। अण्डर-14 के लिये जन्मतिथि 01 अप्रैल 2008 से 01 अप्रैल 2009 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार अण्डर-16 के लिये जन्मतिथि 01 अप्रैल 2006 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए एवं अण्डर-17 के लिये जन्मतिथि 01 अप्रैल 2005 से 01 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए। जिला कोरबा से एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 06 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। तथा कबडडी में अण्डर-14 में 03 बालिका, अण्डर-16 में 05 बालिका एवं अण्डर-17 में 05 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु दिनांक 25 मई से 27 मई 2022 को रायपुर कोटा स्टेडियम में सम्मिलित होना है।
चयन परीक्षण में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं। चयन परीक्षण हेतु आवेदन दिनांक 20 मई 2022 तक जिला कार्यालय में लिया जावेगा। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ चाही गई आवश्यक दस्तावेज अवश्य संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण से  मो.नं.-9074668699 पर संपर्क कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!