कोरबा/ कोरबा जिले में मंगलवार को ईद के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने अमन और चैन की दुआ मांगी।
सुबह ईदगाह और मस्जिदों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
कोरबा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी ईद उल फितर का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।कोरबा शहर के पुरानी बस्ती ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई ।यहाँ सुबह 8:30 बजे नमाज शुरु हो गई थी ,वहीं अन्य ईदगाह और मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।