कोरबा / कोरबा में तीनों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अस्थाई रूप से हिंदी और अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला के संचालन हेतु मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी एवं टीजीटी की पूर्ति हेतु पूर्व में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जांच एवं परीक्षण के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का डेमो क्लास 2 मई को प्रातः 10 बजे से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में रखा गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि डेमो क्लास(निर्धारित अंक 40) हेतु पात्र अभ्यर्थियों के मेरिट सूची का अवलोकन कोरबा जिले के वेबसाइट में किया जा सकता हैं। डेमो क्लास के लिए पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित समय तथा तिथि में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचने के लिए कहा गया है।