पसान/मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई को श्रीमती प्रेमवती मरकाम पति ललुआ सिंह मरकाम 60 वर्ष निवासी दर्रीपारा पसान ने थाना में रिपोर्ट किया कि 19 मई को पसान गोला बहरा का प्रकाश मेश्राम पिता चंदा मेश्राम 34 वर्ष इसके घर आकर लड़का इतवार सिंह 30 वर्ष को काम करने के लिए बुलाकर अपने घर ले गया था। रात में लड़का इतवार सिंह वापस घर नहीं आया तो 20 मार्च को पिता ललुआ सिंह ने प्रकाश के घर पास जाकर पता किया। मालूम हुआ कि रात में प्रकाश मेश्राम के द्वारा एक बोरी महुआ चोरी का आरोप लगाकर इतवार सिंह के बाएं कान के ऊपर सिर में तथा पीठ में डण्डा से मारपीट किया है और इतवार सिंह घायल हालत में प्रकाश के आंगन में बेहोश पड़ा है। 108 एंबुलेंस के माध्यम से इतवार सिंह को गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे कि 22 मई को शाम 4 बजे मृत्यु हो गया। पसान थाना प्रभारी एसआई शिवकुमार धारी ने बताया कि सूचना मिलने पर धारा 302 भादवि कायम कर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी प्रकाश मेश्राम पिता चंदा मेश्राम 34 वर्ष को चंद घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा तथा खून लगा कपड़ा को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।