कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वें वर्ष फरवरी माह में पुन: स्पर्धा का रोमांच छाएगा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर ऑडिटोरियम घंटाघर मैदान में स्पर्धा का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। स्पर्धा में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम की टीम के अलावा कोरबा जिले में स्थापित निजी व सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी, बालको, सीएसईबी, एसईसीएल के अलावा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम शामिल होती हैं। स्पर्धा में क्रिकेट प्रेमी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह आयोजन पूरी तरह से सद्भाव पूर्ण एवं खेल भावना से होता है।