कोरबा

कोरबा प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न …कमलेश यादव संरक्षक और राकेश श्रीवास्तव चुने गए अध्यक्ष

कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए हुए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में राकेश श्रीवास्तव ने जीत हासिल की हैं।इस कड़े संघर्ष में दूसरे स्थान पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल रहे जबकि गेंद लाल शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। वहीं संरक्षक पद पर कमलेश यादव का कब्जा रहा। सचिव पद पर दिनेश राज ने जीत हासिल की, कोषाध्यक्ष पद के लिए रंजन प्रसाद द्वारा चुने गए, उपाध्यक्ष के लिए विवेक शर्मा तो उपसचिव के लिए धीरज दुबे निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के लिए हरीश तिवारी ,मनोज यादव, रमेश वर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई। प्रेस क्लब अध्यक्ष के लिए राकेश श्रीवास्तव को 72 ,राजेंद्र जयसवाल को 54 एवं गेंद लाल शुक्ला को 9 वोट मिले। सचिव पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था जिसमें दिनेश राज का 75, मनोज ठाकुर 37 एवं राजेश कुशवाहा को 24 वोट मिले । वही संरक्षक पद के 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान पर थे जिसमें कमलेश यादव 78 ,विजय खेत्रपाल 45 एवं राजेंद्र पालीवाल को 13 वोट मिले।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!