जांजगीर-चाँपा

खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला फरसवानी में आयोजित

 आजादी के 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश पटेल के दिशा निर्देशन पर करतला विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी के द्वारा बाजार चौक पर खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड ,सामान्य चेकअप, बीपी ,शुगर, गर्भवती , शिशुवती,किशोरी बालिका रक्त जांच साथ ही विटामिन की दवाई प्रदान की गई इस अवसर पर सी 3 इण्डिया के ब्लॉक समन्वयक सुदेश कुंभकार द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम सुमन(सुरक्षित मातृत्व आश्वासन ) के बारे में जानकारी दिया गया एरिया समन्वयक चेतन साहू द्वारा किशोरी बालिका, गर्भवती महिला,शिशुवती महिलाओं के पोषण उनके अधिकार और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी से मेडिकल ऑफिसर डॉ मंजू जगत आरएमओ सुषमा पांडे,ईश्वर जायसवाल,आरएचओ दीपक कर्ष,विष्णु सोनी मितानिन लता कंवर,शिवांगी अनंत व ग्रामवासी उपस्थित हुए।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!