कोरबा- सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ के मौके पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया। कोरबा सहित उपनगरीय क्षेत्र के नदी नाले में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। व्रतियों ने उगते सूर्य को अध्र्य देकर अपना व्रत पूर्ण किया। ठंड के मौसम को देखते हुए व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए कोरबा के भाई भाई ग्रुप के द्वारा चाय,बिस्किट,पानी का वितरण किया जा रहा था। भाई भाई ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि आस्था के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुरानी बस्ती छठ घाट में लोगों के मध्य चाय,बिस्किट, पानी का वितरण किया गया। साथ ही पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत सत्कार भी किया गया।
Leave a Reply