कोरबा

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा: नसबंदी जागरूकता के लिए सारथी रथ को किया गया रवाना

महिला नसबंदी पखवाडा 24 जुलाई तक किया जाएगा आयोजित

महिला नसबंदी कराने पर मिलेगा दो हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

कोरबा /जिले मे महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक महिला नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नसबंदी जागरूकता के लिए सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस बार महिला नसबंदी पखवाड़ा को परिवार नियोजन को अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय की थीम पर मनाया जा रहा है। पखवाड़े मे लाभार्थियों को महिला नसबंदी की जानकारी दी जा रही है। जिसमे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त लक्ष्य दम्पत्तियों के महिलाओं से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चा मे नसबंदी के फायदे बताते हुए सामान्यतः फैले महिला नसबंदी से संबंधित मिथको को दूर करते हुए परामर्श प्रदान किया जायेगा। सारथी रथ रवानगी कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी. बोडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.सी.के. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी, प्रोग्राम मेनेजर-शहरी अशोक सिंह राठौर, जिला सलाहकार-आर.एम.एन.सी.एच.ए. डॉ. हर्षा ताम्रकार, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोडे ने बताया कि अब लाभार्थीयों को महिला नसबंदी कराने के लिए दो हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके साथ ही महिला नसबंदी के फायदे बताये जायेंगे। सीएमएचओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-कटघोरा, पताढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-करतला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पाली में स्त्रीरोग विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क महिला नसबंदी कराने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि नसबंदी पखवाडा के दौरान लोगो को महिला नसबंदी परिवार नियोजन का एक सरल, सुरक्षित और असरदार उपाय है, के बारे में बताया जाएगा। इसके तहत् ग्राम पंचायत स्तर पर सास-बहू सम्मेलन का आयेाजन किया जा रहा है जिसमे गर्भ निरोधक साधन जैसे अंतरा एवं छाया के बारे मे जानकारी दी जा रही है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मे परिवार नियोजन के सभी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसमुदाय से कहा कि 11 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 तक अपने आस-पास के सभी दंपत्ति महिलाओं को उपरोक्त स्वास्थ्य संस्थाओं मे महिला नसबंदी कराने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि ष्परिवार नियोजन को अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय के थीम पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को सफल बनाया जा सके।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!