जांजगीर-चाम्पा । जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के लिए सचिव स्टेट बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एस.सी.व्ही.टी.) के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा का समय-सारणी जारी कर दिया गया है। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश सत्र अगस्त 2020 द्विवर्षीय एवं अगस्त 2021 एक वर्षीय व छ:माही के नियमित पात्र प्रशिक्षणार्थियों एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थियों जिनके प्रयास शेष है उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा 19 सितम्बर 2022 से प्रारंभ होकर 26 सितम्बर 2022 तक संपन्न होगा तथा यह परीक्षा विगत परीक्षाओं की भांति कन्वेंशनल पद्धति से आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्था के नोटिस बोर्ड का कार्यलयीन समय पर अवलोकन किया जा सकता है।