जांजगीर-चाँपा

डॉ महंत ने किया सक्ती में एक अप्रैल को मुख्यमंत्री के आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु दिए आवश्यक दिशा- निर्देश,

जांजगीर-चांपा/ट्रैक सिटी न्यूज- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सक्ती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर कार्यक्रमों के ऐतिहासिक और सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सक्ती में पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम तथा सभा स्थल मिनी खेल स्टेडियम मैदान का सघन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एसडीएम सक्ती सुश्री रेना जमील से स्टेज, बैठक व्यवस्था, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थलों तक आवागमन रूट, पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम हेतु ट्रैफिक व्यवस्था, आने -जाने वाले मार्गों का रूट, सभा स्थल में स्टेज़, बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा की बैठक ब्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सर्वश्री दिनेश शर्मा, सहसराम कर्ष, गुलजार सिंह,सहित अन्य पंचायत और जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button