जांजगीर-चाँपा

नकली क्रेस्टाल इंजन आईल बेचने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफतार

आरोपियों के कब्जे से नकली केस्ट्राइल इंजन आयल किया गया बरामद

चौकी नैला एवं थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

प्रार्थी दिलीप कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी 12 एन साकेत नगर बगरा बगा रोड़ थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर उ0प्र0 जो क्रेस्ट्रॉल इंजन ऑयल कंपनी में ब्रांड एग्जीकेटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जिसने नैला क्षेत्र में कुछ व्यापारीगण क्रेस्टॉल इंजन ऑयल का नकली प्रोडक्ट लाकर बेचकर मुनाफा कमाने सम्बन्धी आवेदन प्रस्तुत किया था जिसकी तस्दीक हेतु सुनील ऑटो मोबाईल दुकान नैला के संचालक आषीश कुमार अग्रवाल एवं मकर ऑटो मोबाइल दुकान नैला के संचालक मातूराम सुल्तानिया के दुकान पर दबिश देकर दुकान की तलाशी लेने पर आशीष कुमार अग्रवाल के कब्जे से 20 नग 9़0 एमएल. क्रेस्ट्रॉल इंजन ऑयल कीमती 7320/रू एवं मातूराम सुल्तानिया के कब्जे से 06 नग 9़0 एमएल. क्रेस्ट्रॉल इंजन ऑयल कीमती 2196 रू बरामद किया गया है
आरोपियों का कृत्य धारा 63 कापीराईट अधिनियम सन् 1957 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण आशीष कुमार अग्रवाल एवं मातूराम सुल्तानिया को दिनांक 15.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रीना कुजुर चौकी प्रभारी नैला , उप निरी0 बी0पी0 तिवारी, सउनि भरत राठौर एवं आर0 सुनील सूर्यवंषी का सराहनीय योगदान रहा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button