कवर्धा जिले में लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा रामपुर पुलिस की मदद से कवर्धा पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है ।एमपी नगर में रहने वाले असीम खान और उनकी पत्नी रेहाना खान ने कवर्धा जिले के पिपरिया में रहने वाले लोगों की नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर रकम की मांग की ।बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोग उनकी बातों में आ गए और 17 लाख रुपए उनके हवाले कर दिया। रकम मिलने के बाद आरोपी दंपत्ति गायब हो गए ।तंग आकर पीड़ितों ने पिपरिया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई ।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कोरबा में रहने वाले आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
