करतला । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन करतला इकाई के नये सत्र् 2022-2023 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव ग्राम बरपाली के समरसता भवन में संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन कोरबा के जिला प्रवक्ता श्रीमती ज्योति वर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस चुनाव में सर्वसम्मति से लखन गोस्वामी को करतला ब्लाक का अध्यक्ष बनाया गया गया । संगठन के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष- निमेश राठौर, सरोज रात्रे, सचिव- संजीव शर्मा , कोषाध्यक्ष- राजू खत्री, सहसचिव- महेंद्र महतो,बोधन चौहान, संगठन सह सांस्कृतिक सचिव – वीरेंद्र शुक्ला एवं पदेन संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो, जी.डी. मिश्रा रहेंगे।इस तरह नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर पत्रकारों एवं जनहित में कार्य की शपथ ली गई। चुनाव प्रक्रिया में पत्रकार दुलीचंद धीवर, मदन दास, बलराम वैष्णव, सत्यनारायण अग्रवाल,धनंजय जांगड़े,रितिक वैष्णव, मोहन दास वैष्णव, सुखनंदन कश्यप, संतोष सागर, नील पटेल, महेंद्र गिरी गोस्वामी, जगदीश पुरी, बसंत सिंह, नरेश कुमार, फिरतन विश्वकर्मा,अजय कंवर सुखदेव कैवर्त, मनोज गुप्ता,अमन सोनी शामिल हुये।