जांजगीर-चाँपा

पारसमणी पत्थर के लालच मे बैगा को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु 04 टीम का किया गया था गठन

घटना में सम्मिलित 01 महिला आरोपी सहित कुल 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की लाश को कटरा जंगल से किया गया बरामद

आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त औजार तथा अन्य सामाग्री किया गया बरामद

आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 459/22 धारा 458, 302,395,342,201,120बी, 34 भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर-चाँपा। दिनांक 9/7/202 को प्रार्थियां रामवती यादव निवासी मुनून्द ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8/7/2022 को इसका पति बैगा का काम करने के लिए किसी के बुलाने पर गए थे उसके बाद से घर नहीं आने एवं रात करीबन 12 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोलने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थिया के हाथ एवं मुंह मे कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुसकर घर में रखे नकदी रकम 23000 रू, 2 नग सोना का फुल्ली, एक चांदी का पायल, दो जोडी चांदी की बिछिया को चोरी कर ले गये साथ ही घर के पूजा स्थान के पास सब्बल से खुदाई भी किये किंतु कुछ नहीं मिलने पर वापस चले गये।

प्रार्थियां की रिपोर्ट पर दिनांक 09.07.22 को थाना जाजगीर मे गुम इंसान तथा अपराध क्र 459/22 धारा 458,457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही टेकचंद जायसवाल, राजेश हरवंश से पूछताछ की गई। संदेहियों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया जाता रहा किंतु तकनीकी टीम के द्वारा प्राप्त साक्ष्य, विवेचना क्रम में आये तथ्यों तथा गोपनीय सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि बाबूलाल यादव के पास पारस पत्थर होने की जानकारी मिलने पर उससे पारस पत्थर प्राप्त करने के लिए अपने अन्य साथी रामनाथ श्रीवास, मनबोधन यादव, छवी प्रकाश, यासिन खान, खिलेश्वर पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर एवं शांति कश्यप के साथ मिलकर योजना बनाकर बाबूलाल यादव को उसके घर से ईलाज के बहाने झाड़ फूक कराने के बहाने से उसे घर से बुलाकर अपने साथ खिसोरा पन्तोरा के कटरा के जंगल ले गये। जंगल में बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर के बारे में पूछने पर उसके पास नहीं होना बताने पर बाबूलाल को जंगल मे बंधक बना लिये। मनबोधन अपने साथी छवीप्रकाश, यासिन शेख, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर के साथ मिलकर पारसमणी पत्थर को खोजने के लिए उसी रात करीबन 12 बजे बाबूलाल के घर ग्राम मुनुंद गये। जहॉ बाबूलाल की पत्नी श्रीमती रामवती यादव से घर का दरवाजा खुलवाकर उसके घर अंदर घुसकर उसके हाथ-मुंह को बांधकर पूरे घर में पारसमणी पत्थर की खोजबीन करने पर घर में नकदी रकम 23000 रू , एक जोडी चांदी की पायल , दो जोडी चांदी का बिछिया, दो नग नाक की फुल्ली मिलने पर उसे अपने साथ रख लिये। घर के भगवान वाला कमरा तथा अन्य स्थान को खोदकर पारसमणी पत्तथर की तलाश किये पारस नहीं मिलने पर रकम एवं सोने चांदी के सामान चोरी कर भाग गये। बाबूलाल के घर से पारस नहीं मिलने पर दिनांक 08.07.22 को ही रात को वापस कटरा जंगल मे आकर राजेश हरवंश ,मनबोधन यादव ,छवीप्रकाश जायसवाल यासिन खान, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल एवं अंजीव पटेल सभी मिलकर बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर नहीं देने पर गुस्से में आकर सभी आरोपियों द्वारा उसके साथ हाथ-मुक्का एवं लाठी-डण्डा से मारपीट कर बाबूलाल की हत्या कर शव को वहीं फेंक कर चले गये थे। दूसरे दिन दिनांक 9/7/2022 को बाबूलाल के शव को छिपाने के उदछेश्य से कटरा के जंगल मे गडढा खेादकर गाड़ दिया गया। प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी राजेश हरवंश के मेमोरण्डम कथन एवं उसकी निशानदेही के आधार पर मृतक बाबूलाल यादव के शव को कटरा के जंगल से कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत् उत्खनन कर बाहर निकालकर मृतक बाबूलाल यादव के शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया।

संदेहियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से प्रार्थिया के घर से चुराये हुुए नकदी रकम 9000रू, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी बिछिया एवं मृतक बाबूलाल को मारपीट करने के दौरान उपयोग हुआ लाठी डंडा तथा मृतक के शव को खेादकर गाड़ने के लिये उपयोग किये हुये फावड़ा, कुदारी सब्बल, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर सायकल, मृतक बाबूलाल का थैला, मोबाइल एवं अन्य सामान जिसको आरोपियों ने लेवई के जंगल मे जला दिये थे जिसके अधजले अवशेष को भी लेवई जंगल से बरामद किया गया है। प्रकरण में हत्या तथा डकैती की घटना के तत्व परिलक्षित होने पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में 395, 302, 201, 120बी,342,34 भादवि की धारा जोड़ी गई है।

आरोपी 1- टेकचंद जायसवाल उम्र 49 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, 2-रामनाथ श्रीवास उम्र 52 वर्ष निवासी महमदपुर थाना अकलतरा, 3-राजेश हरवंश उम्र 40 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा 4- मनबोधन यादव निवासी बिरगहनी थाना बलौदा 5- छवी प्रकाश जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार 6- यासिन खान उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदी जिला कोरबा 7- खिलेश्वर राम पटेल उम्र 42 निवासी सिर्री थाना पामगढ हा मु हरदी बाजार जिला कोरबा 8- तेजराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बोइदा थाना पाली जिला कोरबा 9. अंजू कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कापूबहरा जिला कोरबा एवं 10. शांति बाई यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा अपराध में संलिप्तता स्वीकार करने तथा उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक उमेश साहू, निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उनि कामिल हक, उनि अवनीश श्रीवास, उनि सुरेश धु्रव, सउनि सतोष तिवारी, प्र.आर. राजकुमार चन्द्रा, मनोज तिग्गा, यशवंत राठौर, मुकेश यादव, मोहन साहू, जगदीश अजय, आर मनीष राजपूत, दिलीप, सिंह, प्रतीक सिह, साईबर सेल टीम थाना बलौदा तथा थाना सारागांव स्टाप की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!