कोरबा,30 सितंबर (ट्रैक सिटी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर आ रहे हैं। 3 महीने के भीतर तीसरी बार उनका छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। बिलासपुर में आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होगी विधानसभा चुनाव के लिहाज से संभाग के 25 सीटों पर उनके सभा को अहम माना जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाना का दावा किया गया है। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इसी साइंस मैदान कॉलेज में चुनावी सभा ली थी। पीएम के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया गया है। इस मार्ग पर सुबह 10:00 बजे से 6 घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही दो परिवर्तन यात्रा निकाली। दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पहुंची । दोनों यात्रा का समापन एक साथ आज 30 सितंबर को बिलासपुर में होगा । इस दौरान विशाल जनसभा भी आयोजित की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
दोपहर 2:20 बजे सेनघा के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर रहेंगे ।
दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
शाम 4:50 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी तीन लेयर की सुरक्षा घेरे में रहेंगे
पीएम मोदी के दौरे के लेकर पिछले तीन दिन से एसपीजी की टीम ने बिलासपुर में डेरा डाल दिया है । यहां सभा स्थल और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। सभा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एडीजी, आईजी डीआईजी और 10 आईपीएस सहित एसपी और डीएसपी समेत 1200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को एसपीजी की टीम ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग से लेकर आमसभा तक का ट्रायल किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया बताया गया है कि पीएम मोदी तीन लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे।