कोरबा

पी . एच. ई . विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 200000 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार

रिटायर्ड secl कर्मचारी अपने आप को सरकार में बहुत पहुँच बताकर 03 ग्रामिनो से किया धोखाधड़ी 

 

कोरबा (छ.ग.)/ भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरफ़्तार ।

दिनांक 12.10.2020 को प्रार्थिया गोमती पटेल पति सुख सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी लबेद थाना उरगा को आरोपी धुल्लीपाला महादेवन सन 2011 में secl मानिकपुर कोरबा से सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ष 2020 अगस्त महीना में ग्राम लबेद गाँव में जाकर सुख सिंह पटेल को दोस्ती कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक ग्रेड 3, एवं भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी ग्राम लबेद में प्रार्थीया के पति को दिया तब प्रार्थिया के पति ने गोमती पटेल , प्रीति पटेल , भाई घासीराम पटेल के नौकरी के लिए धुल्लीपाला महादेवन से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर अभी प्रति व्यक्ति के 1., – 1.- लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा बोलने पर तत्काल नगद 41000 रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग दिनांक 18.01.22 से लगातार आरोपी के बैंक खाता में 126000 लाख रुपये जमा किये एवं नगद 75000 रुपये दिये जो दिनांक 02.02.2022 को तीन नौकरी भर्ती लेटर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के नाम से जारी पत्र एक गोमती मरार पद सहायक ग्रेड 3, दूसरा प्रीति पटेल पद – सहायक ग्रेड -3 , तीसरा – साधराम पटेल पद भृत्य के नाम पर जो लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नया रायपुर में पता करने पर लेटर फ़र्ज़ी निकला प्रार्थिया अपने साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर तत्काल थाना उरगा में अपराध क्रमांक 79/2022 धारा 420 ipc क़ायम कर आरोपी धुल्लीपाला महाडेवन पिता विरांना उम्र 71 वर्ष को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक सउनि दुलार साहू , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . प्रदीप राठोर , कौशल , राजकुमार साहू , राहुल का सराहनीय भूमिका रही ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!