चिटफंड अपराध,बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों,महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की दी गई जानकारी
बढ़ते साइबर क्राइम से बचने सायबर अपराधों के तरीकों की दी जानकारी बताए बचने के उपाय
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों के ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाया गया।
इस अभियान के तहत आज सभी थाना एवं चौकी के प्रभारी गणों के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्रामों में ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए ग्राम चौपाल लगाया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम वासियों को चिटफंड जैसे अपराधों तथा गांव में बाहर से आने वाले लोगों बाहर से आकर व्यापार करने वाले लोगों के संबंध में सतर्क रहने की जानकारी दी तथा ऐसे लोगों की जानकारी थानों में मुहैया कराने की समझाइश भी दी।
महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों तथा बढ़ते साइबर अपराधों जिसमें की अनेक ग्रामीण मोबाइल संबंधी फ्रॉड व साइबर संबंधी फ्रॉड के शिकार होकर अपने जमा पूंजी को खो बैठते हैं उससे बचने की सलाह दी गई।
आज निम्न ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाई गई :-
थाना महासमुन्द – मोंगरा
थाना सिंघाड़ा – चिवराकुट
थाना पिथौरा – लक्ष्मीपुर
थाना बसना – मोड़ पहाड़
थाना सरायपाली – बिछिया
थाना पटेवा – चिरको
थाना सांकरा – बड़े टेमरी
थाना तुमगांव – मुस्की
थाना तेंदुकोना – बढ़ाईपाली
थाना बागबाहरा – ग्रामभदरसी
थाना कोमाखान – टोंगोपानी
बलौदा चौकी – गेरा
भंवरपुर चौकी – भास्करापाली
पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराज पटेल के निर्देशन में लगातार महासमुंद पुलिस बैंक चेकिंग अभियान, सराफा दुकानों की सुरक्षा चेकिंग अभियान बाजारों में भीड़ भाड़ क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग तथा ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी तारतम्य में आगे भी पुलिसिंग कार्यवाही को दर्जन संवेदनशील बनाने के प्रयास जारी हैं।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे समेत जिले के सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।