बिलासपुर

प्रथम संस्था द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस मनाया

टूल एग्जिवेशन और फ्री चेकअप सर्विस कैम्प का हुआ आयोजन

 

कोटा/बिलासपुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रथम आटोमोटिव टू व्हीलर सेंटर बिलासपुर के द्वारा आदरणीय दिनेश सारथी के मार्गदर्शन में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष पर कोटा बिलासपुर के समीप ग्राम पंचायत गोबरीपाठ में टूल एग्जीबिशन व मोटरसाइकिल के फ्री चेकअप सर्विस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गोबरीपाठ के सरपंच,उपसरपंच एवं महिला संगठन समूह का विशेष योगदान रहा। इस कैंप में गोबरीपाठ समेत आसपास के कई गांव के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उन्होंने इस कार्यक्रम में सहभागिता देते हुए अपने गाड़ियों की फ्री चेकअप सर्विस भी करवाये। इस कार्यक्रम में सेंटर से प्रशिक्षित छात्र सुमन कश्यप एवं जयेंद्र कुमार ने 30 गाड़ियों की फ्री चेकअप व सर्विसिंग किए।
इस कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से मेंटर लीडर रंजीत चंद्रा, मेंटर सुखनंदन दास, विद्यांशु कौशिक उपस्थित रहे।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!