एनटीपीसी लारा में दिनांक 16 से 31 मई तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित प्रभातफेरी एवं वृहद स्वच्छता अभियान के साथ समापन हुआ। सुबह श्री कौशिक के नेतृत्व में मैत्री नगर परिशर में सभी महाप्रबंधकगण, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारी, कर्मचारी एवं सी आई एस एफ के उप कमांडेंट की उपस्थिति में प्रभातफेरी निकाली गई एवं प्रभातफेरी की समापन पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में ईकट्ठा हुए कचरे को पुनः जैव निम्नीकरणीय एवं जैव अनिम्नीकरणीय कचरे को अलग करके पर्यावरण अनुकूल पद्धति से खाद एवं पुनः चक्रण के लिए भेजा गया। जय केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत 15 दिन व्यापी स्वच्छता पखवाड़ा एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा था। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपाय, प्रतियोगिता आदि आयोजित किया गया है। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्लांट एवं नगर परिशर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान से जुड़े बालिकाओं की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा बालिकाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कर्मचारी एवं ग्रामीणों को स्वछता के उपकार के प्रति जागरूक करने के लिए जगह जगह बैनर एवं पोस्टर प्रदश्रित किया गया था।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (परियोजना) संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन) समरेन्द्र कुमार रॉय, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारिओ, सी आई एस एफ के उप कमांडेंट विजेंद्र सिंह एवं उनके जवानों कर्मचारीगण एवं सहयोगी संस्थान से कर्मचारी उपस्थित रहे।