कोरबा

बौद्धिक संस्कृति भारत की आत्मा, इसे अपनाना जरूरी : डॉ प्रशांत

युवा दिवस पर सम्मानित किये गए युवा छात्र - छात्राएं

 कोरबा/ स्वामी विवेकानंद शारारीक व मानसिक ताकत पर हमेशा बल देते थे उन्होंने अपने प्रवचनों के माध्यम से दुनिया को कर्म, विचार और चिंतन का संदेश दिया जो दुनिया के लिए अमूल्य धरोहर है । उन्होंने वैदिक संस्कृति को भारत की आत्मा कहते हुए उस पर चलने का संदेश दिया है हम सबको स्वामी जी के विचारधारा का अनुसरण करना चाहिए उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ प्रशांत बोपापुरकर प्राचार्य ने कही। कार्यक्रम के आरंभ में रासेयो के जिला संगठक वाय.के. तिवारी ने समवेत स्वर में विवेक गीत का ज्ञान कराते हुए भारतीय वैदिक परंपरा व चिंतन की व्याख्या करते हुए देश के पुनर्जागरण में स्वामी विवेकानंद की योगदान को याद दिलाते हुए युवाओं को उनके बताए मूल्यों, आदर्शों पर चलने का आह्वान किया, तथा 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की थीम सक्षम – युवा सशक्त युवा की जानकारी दी।

स्वामी जी के 159 जयंती समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खुंटे,रघुनंदन सिंह, शाश्वत शर्मा, भारती जायसवाल, सहायक प्राध्यापक आशुतोष शर्मा एनसीसी अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी द्वै जी एम उपाध्याय एवं श्रीमती प्रीति द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे। 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखा कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राध्यापकों व रासेयों के स्वयंसेवकों ने पुडुचेरी में संपन्न हो रहे अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामी जी के सेवा समर्पण, श्रीजन व पराक्रम को युवाओं को अंगीकार करने के लिए प्रेरित किया।

युवा दिवस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ श्रीमती रश्मि शुक्ला,. बृजेश तिवारी, रुपेश मिश्रा, वेदव्रत उपाध्याय, सूर्यकांत पटेल, सुरेंद्र कुमार, श्रद्धा दुबे, गायत्री चंद्रा आदि उपस्थित रहे ।

युवा दिवस समारोह के आयोजन में जयप्रकाश पटेल शाश्वत शर्मा, तीलेश्वर पटेल, योगेश कुमार , शिवम श्रीवास, राहुल गुप्ता, पूजा गुप्ता, भगवती पटेल, मनिता कवर, किरण श्रीवास, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक शास्वत शर्मा तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय द्वारा किया गया।

छ ग राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर की ओर से प्रायोजित महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित — रेड रिबन क्लब के तहत महाविद्यालय के रक्तदान जीवनदान विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पूजा गुप्ता, द्वितीय भारतीय जयसवाल, तृतीय किरण श्रीवास, एचआईवी एड्स दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम जयप्रकाश पटेल, द्वितीय पूजा गुप्ता, तृतीय यदुनंदन सिंह, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम भारतीय जयसवाल, द्वितीय राजेंद्र यादव, तृतीय किरण श्रीवास तथा युवा दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम श्रीया साहू, द्वितीय रूपा यादव, तृतीय कुमारी अंकिता पात्रे को महविधालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व प्राध्यापकों ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया। विगत चार वर्षों से रासेयो की कार्यालियीन गतिविधियों व संगठन व्यवस्था में विशेष सहयोग करने वाले रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं एम ए तृतीय सेमेस्टर भूगोल के छात्र शनिदेव खूंटे को शुभकामनाएं देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button