कोरबा/ स्वर्गीय बिसाहूदास महंत के 98वीं जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती में स्व. बिसाहूदास महंत के प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, कोरबा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने भी मंच साझा किया।
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर नगरीय निकाय एवं पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय तथा विकास निधि में बढ़ोत्तरी किये जाने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को कोरबा आने का न्यौता देते हुए कहा हम कोरबा जिले के जनप्रतिनिधिगण कोरबा में आपका आभार व्यक्त करना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री जी ने यथासंभव कोरबा प्रवास के लिए आश्वासन दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक महापौर को 13500 रूपये सभापति को 10400 रूपये एवं पार्षदों को 6200 रूपये का मानदेय प्राप्त होता था तथा वर्ष 2016 मई से मार्च 2022 तक महापौर को 17000 रूपये, सभापति 11200 रूपये एवं पार्षदों को 7700 रूपये का मानदेय प्राप्त होता था जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ाकर महापौर का मानदेय 34000 रूपये, सभापति का मानदेय 22400 रूपये एवं पार्षदों का मानदेय 15400 रूपये कर दिया है। जिससे प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों में हर्ष है।