कोरबा

मृत हितग्राहियों के नाम पर राशन निकालने वाले सरपंच सचिव के विरुद्ध अपराध दर्ज

फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए निकाला राशन

पाली/ मृत हो चुके लोगों के नाम पर सरकारी राशन डकारने वाले सरपंच व सचिव के विरुद्ध पाली थाना में धारा 420,34,भादवि के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है ।

पाली जनपद व थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर निवासी चुन्नूलाल कंवर, रमेश कुमार टोप्पो, पंचराम कंवर, कृष्ण कुमार यादव व गौरीशंकर शर्मा के द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत शिवपुर के सचिव महेश मरकाम एवम सरपंच राजू जगत के द्वारा फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए स्व. लालसाय यादव पिता शिवराती यादव, स्व. धनाबाई पति कृष्णाराम निर्मलकर, स्व. मथुरा बाई मराठा पति स्व. हनुमंत राव के नाम पर चावल, शक्कर, चना, नमक कई महीनों से निकालकर भ्रष्टाचार करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।

शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच किया गया शिकायत की जांच पर पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना प्रभारी पाली द्वारा आरोपी सरपंच राजू जगत व सचिव महेश मरकाम के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर अग्रिम विवेचना किया जा रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!