कोरबा/ राहुल चौधरी बनाम छ.ग.शासन प्रार्थी/आहत दीपक पांडे उर्फ चिन्ना के द्वारा अभियुक्त राहुल चौधरी के विरूद्ध मारपीट का प्रकरण मान. चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो के न्यायालय में सन् 2019 से विचाराधीन था। जिसमें आरोपी रायपुर जेल में दंडित बंदी के रूप में सजा काट रहा था। ऐसे में आज दिनांक 12.03.2022 हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत में रायपुर से कोरबा की दूरी को मिटाते हुये आनलाईन के माध्यम से दंडित बंदी राहुल चौधरी एवं प्रार्थी के मध्य आपसी रजामंदी के द्वारा प्रकरण का निराकरण कर आरोपी राहुल चौधरी को धारा 341, 294, 506, 323 भा.द.वि. के अपराध से दोषमुक्त किया गया।
Leave a Reply