जांजगीर-चाँपा। चौकी अडभार के अपराध कमांक 240/2021 धारा 457, 380 भादवि का आरोपी दूधनाथ मिरी जो एक वर्ष पूर्व चोरी कर दीगर प्रांत चला गया था जिसके विरूद्ध न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मालखरौदा द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 09.07.22 को वारंटी दूधनाथ मिरी के उसके गृह गा पाडरमुडा आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौकी अड़भार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दूधनाथ मिरी को गिरफ्तार किया गया ।इसी प्रकार अपराध क्रमांक 193/20 धारा 304ए भादवि के फरार आरोपी भरत सिदार निवासी करिगांव एवं अपराध क्रमांक 32/22 धारा 34 1 क आबकारी एक्ट के फरार आरोपी संजीव गर्ग निवासी अड़भार के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसे दिनांक 10.07.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
वारंटियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्रआर पुष्पेन्द्र कुमार, आर अशोक साह, राजेश घिरह एवं महिला आर दुलेश्वरी कवर का सराहनीय योगदान रहा।