रायपुर

विधायक कुलदीप जुनेजा ने काली माता वार्ड को दी 1.54 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

 

रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा ने काली माता वार्ड क्रमांक 11 का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं से अवगत हुए उनके साथ वार् पार्षद अमितेष भारद्वाज भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बस्तियों में जाकर वहां निवासरत लोगों से चर्चा की और राशन कार्ड की त्रुटि, बरसात के पहले नाली निर्माण कार्य का निरक्षण, गार्डन के सौंदयिकर्ण, शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु लाइब्रेरी की व्यवस्था, दुरूस्त लाइट व्यवस्था का जायजा लिया एवं क्षेत्रवासियों से अपने घरों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने कुछ दिन पहले क्षेत्र में पीलिया की शिकायत को देखते हुए लोगों को सुरक्षित व सावधान रहने की बात कहते हुए क्षेत्र में स्वच्छता और तालाबो में कचरा न फेंकने की अपील की एवं श्री जुनेजा ने कुष्ठ बस्ती में लोगो से भेंट के दौरान निराश्रित राशि न मिलने की सूचना मिलने पर अधिकारी एवं पार्षद अमितेष भारद्वाज को तत्काल निशक्तजनों को राशि दिलाने के लिए निर्देशित किया ।

कुलदीप जुनेजा ने जेठवा 42 लाख रुपए की लागत से गार्डन के सौंदयिकर्ण कार्य, जेठवा गार्डन बायपास नाली निर्माण 17 लाख, तालाब सौंदयिकर्ण लागत 22 लाख, कुष्ठ बस्ती में मन्दिर जीर्णोद्धार लागत 2 लाख, तरुण नगर सड़क डामरीकरण लागत 71 लाख का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने तालाबों के सौंदयिकर्ण में लोग कचरा न फेक पाय इसलिए ग्रिल लगाने, पचरी जीर्णोद्धार, नाली का तालाब से डायवर्सन एवं लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। इसके साथ ही बरसात के पहले नाली निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं जल भराव की समस्याओं से निदान के लिए लगातार नाली निर्माण कार्य सुचारू रूप से संचालित होने की बात कही। इसके आलावा जेठवा गार्डन सौंदयिकर्ण जो कि क्षेत्र का सबसे बड़ा गार्डन है वहां क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम, गार्डन में लाइब्रेरी की मांग, असमाजिक तत्वों से बचाव के लिए लाइट व्यवस्था एवं योगा हेतु शेड निर्माण कार्य, पेवर्स समतलीकरण कार्य को प्रमुखता से किये जाने की बात कही। इस अवसर पार्षद अमितेष भारद्वाज, तालिब हुसैन, अशोक जैन, डी.के.पाल, शुभ राजीव नगर से आशीष, हरीश दासानी, राकेश सिन्हा, राजीव खण्डते, निश्चय घनसानी, अनमोल जैन, राजेश दुबे,सदानंद, धनेश तांडी,अर्जुन साहू, मोहित दुबे,राजीव जी,विशाल जेठवाएवं कुष्ठबस्ति से चेतन कांडी, चंद्रहास ध्रुव,सुमरन दास मानिकपुरी,घासीराम भोई अध्यक्ष कुष्ठ महासंघ, कुंती ध्रुव,श्रवण देवांगन ,प्रताप साहू, सरस्वती साहू ,शेख सुल्तान, प्रहलाद गोस्वामी, अब्बास खान,राजेंद्र नेताम,बाबूलाल,बंशी देवांगन, ठाकुर राम,राम चरण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button