कोरबा/ प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शुक्रवार को नव पदस्त कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने अपनी प्राथमिकताओं पर फोकस करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण महिला समूह को आगे लाने पर उनका फोकस रहेगा ।पत्रकारों द्वारा पूछे गए शिक्षा के क्षेत्र में सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि कोई भी स्कूल अच्छा होता है शिक्षकों से ,शिक्षकों की मॉनिटरिंग से ज्यादा उनको मोटिवेशन करने की जरूरत है। शिक्षकों के संलग्नी करण के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि संलग्नी करण पर पहले ही स्पष्ट आदेश है उस आदेश का अनुसरण करते हुए आज से ही शिक्षकों को संलग्नी करण समाप्त किया जाएगा। वही पत्रकारों द्वारा भू- विस्थापितों की समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर एसईसीएल के अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित भू- विस्थापितों को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।