कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय रामपुर व तानाखार विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात सहित उद्घाटन कार्यक्रम व कांग्रेस द्वारा आयोजित सत्याग्रह में शामिल रहेंगी।
सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने बताया कि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत 25 जून को रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोपहर 12 बजे ग्राम तिलकेजा, 1:30 बजे तुमान, 3:30 बजे चिकनीपाली, 4:30 बजे लबेद व सायं 6:00 बजे ग्राम पकरिया में शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात करेंगी ! कोरबा सांसद 26 जून को पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बांझीबंद 11 बजे, घरीपखना 12:30 बजे, बरतराई 2:00 बजे, कुटेशर नगोई 2:45, अमलडीहा 4 बजे पहुंचकर ग्रामीण से मुलाकात करेंगी। इसी तरह 27 जून को दोपहर में कांग्रेस कमेटी द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करतला में अग्निपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह में प्रात: 11 बजे शामिल होंगी।