रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज- धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा आज सारागाव में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ इस होली मिलन के अवसर में सांस्कृतिक और पारंपरिक गीतों के साथ क्षेत्रवासियों ने जमकर आनंद उठाया एक-दूसरे को गुलाल लगाकर नाचकर होली खेली।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा कि होली मिलन समारोह से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस पर्व में हम सभी को आपसी मनमुटाव को पीछे रखकर त्योहार को मनाना चाहिए।
इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत, युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच और वरिष्ठगण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।