कोरबा (दीपका) / दीपका थाना अंतर्गत दीपका बस्ती में रहने वाले श्रमिक नेता विनोद कुमार यादव के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया। यहां चोरों को नगदी व कीमती जेवरात नहीं मिलने पर घर में लगे एलईडी टीवी व अन्य घरेलू सामानों को लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी हुई सामानों की अनुमानित लागत लगभग 40-45 हज़ार रुपये बताई जा रही है ।
श्रमिक नेता विनोद यादव ने बताया कि घर की खिड़की पर लगे रेलिंग तोड़कर चोरों ने रात को घर में धावा बोला। श्री यादव सपरिवार निजी कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे। देर रात वापस लौटने के कारण प्रगतिनगर कॉलोनी के अपने आवास में रात रुक गए। जब सुबह दीपका बस्ती अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के सारे लाइट ऑन हैं। वही उन्होंने गेट के सामने से घर के अंदर प्रवेश करते ही मामला समझ में आ गया। उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना दीपका पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस घर मे पहुँच कर जांच में जुट गई है।