जांजगीर-चाँपा

हितग्राहियों को बेहतर प्रशिक्षण देेकर बढ़ाएं कौशल विकास

ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) से जोड़कर बनाएं युवाओं, ग्रामीण, महिलाओं को उद्यमी

जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने ली कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

जांजगीर-चांपा/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उद्यमिता को बढ़ाते हुए कार्य करें। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में चयनित गतिविधियों के हितग्राही युवाओं, ग्रामीणों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाने की तरह प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में कौशल विकास योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्योग या रोजगार को शुरू करने के पहले बेहतर प्रशिक्षण मिल जाए तो सफलता मिलती है, इसलिए सभी विभाग प्रशिक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि गोठान से जोड़कर ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें गांव के युवा, महिलाओं, ग्रामीणों को उनकी गतिविधि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें आचार, पापड़ बरी, कोसा धागाकरण, फ्लाईएश ब्रिक्स, झींगा उत्पादन,फ्लेक्स प्रिटिंग, बेकरी उत्पादन, मशरूम उत्पादन के अलावा पोहा मुर्रा, पूजा हवन सामग्री, मुर्गी हेचरी केन्द्र, राइस मिल, सेनेटरी, सर्फ साबुन, प्राकृतिक पेंट, आरओ वाटर प्लांट, फ्रेबिक्रेशन, ढाबा, स्टेशनरी, मछली उत्पादन, नर्सरी के साथ आलू चिप्स, नमकीन आदि गतिविधियों का संचालन होगा। जिसमें चयनित हितग्राहियों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग आवश्यक प्रशिक्षण की तैयारी करें और हितग्राहियों को निर्धारित गतिविधि का प्रशिक्षण देकर गोठान में क्रियान्वयन कराएं। इसके अलावा विभागों द्वारा चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण की जानकारी भी उन्होंने ली। बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, उपसंचालक कृषि, श्रम पदाधिकारी, प्रोजेक्ट ऑफिसर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रबंधक छग अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम, प्राचार्य भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिक संस्थान, प्राचार्य अधीक्षक, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, संचालक आरसेटी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, सहायक संचालक हथकरघा, सहायक संचालक रेशम विभाग, लीड बैंक मैनेजर, जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम उपस्थित रहे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!