Korba

इन लोगो को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कोरबा,24 मार्च।लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी अधिकारियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने व 55 वर्ष से अधिक उम्र, गंभीर बीमारी से ग्रसित, शिशुवती, गर्भवती महिला कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने इस दौरान चर्चा कर होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

कलेक्टर ने सौंपे गए ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रथम और द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सभी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कराने के िनर्देश िदए। इसके साथ ही चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी-अधिकारियों को चुनाव का मानदेय की राशि निर्वाचन के लगभग 3 से 5 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान कराने, विधानसभा पाली और तानाखार के लिए मतदान सामग्री वितरण व जमा कटघोरा में किया जाएगा ताकि दूर वालों के लिए सुविधा हो कोरबा स्थानीय वालों हेतु पति पत्नी अगर नौकरी में है तो पत्नी की ड्यूटी लगने पर पति की ड्यूटी नहीं लगाने का प्रयास किया जाएगा। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं, अधिक उम्र, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रसित कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाने, मतदान सामग्री जमा करने के लिए पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था करने की बात कही गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!