कोरबा

किफायती और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ शुरू हो रहा श्वेता नर्सिंग होम

 

कोरबा जिलेवासियों को उपलब्ध होंगी बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाएं

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। नगर के ख्यातिलब्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी डी अग्रवाल द्वारा पावर हाउस रोड में संचालित श्वेता नर्सिंग होम को नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया है। अस्पताल में अब आईसीयू, मेटरनिटी वार्ड, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर समेत 50 बेड की सुविधा होगी। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में वर्तमान जरूरतों के मद्देनजर श्वेता नर्सिंग होम को विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं से पूर्ण करते हुए आम जनता के हितार्थ इसका लोकार्पण किया जा रहा है।
कोरबा शहर के मध्य एक ऐसे चिकित्सा संस्थान की जरूरत महसूस की जा रही थी जहां मल्टीस्पेशल्टी ट्रामा सुविधाएं मौजूद हों तथा शहर की जनता को उपचार के लिए उनके बीच ही किफायती दरों पर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। डॉक्टर बीडी अग्रवाल ने इस जरूरत को समझा और 40 वर्षों के अनुभव व किफायती चिकित्सा सुविधा को ध्यान रख डॉ प्रिंस जैन के साथ मिल नई चिकित्सा टीम तैयार करते हुए इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाया है। अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञों के चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
श्वेता नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाओं में जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नवजात एवं शिशु रोग, मैक्सिलोफेशियल एवं दंत रोग, दर्द निवारण, हृदय रोग, पेट रोग, गुर्दा रोग, मस्तिष्क रोग, मूत्र रोग, गैस्ट्रोइंटेस्टेनिअल सर्जरी, यूरोलॉजी एवं यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, डायलिसिस, नाक-कान-गला रोग एवं मनोरोग के विभाग उपलब्ध होंगे तथा इनके मरीजों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं में ट्रामा एवं आपातकालीन सुविधा, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, 2D इको,ईसीजी टीएमटी, ईईजी, सोनोग्राफी एवं कलर डॉप्लर, डिजिटल x-ray डिजिटल OPG, एडवांस पैथोलॉजी लैब, आइसोलेशन वार्ड तथा डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यहां डॉ.बीडी अग्रवाल एवं डॉ प्रदीप जैन के निर्देशन में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम सुविधाएं प्रदान करेंगी। स्वयं डॉक्टर बीडी अग्रवाल (सीनियर जनरल फिजिशियन), डॉक्टर प्रिंस जैन एमडी (जनरल मेडिसिन), डॉक्टर आकांक्षा जैन एमडी (क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसियोलॉजी), डॉ.निखिल जैन एमडी (एनेस्थीसिया एवं पेन मैनेजमेंट), डॉक्टर आनंद थवाईत( लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी),डॉ. प्रदीप त्रिपाठी एमएस एवं एम.सी.एच (न्यूरो सर्जन), डॉ. कल्पना अहिरवाल एमएस( OBS एवं गायनेकोलॉजिस्ट) डॉ. मानस नायक एमडी (पीडियाट्रिक एवं न्यूनेटोलॉजी), डॉ. शेफाली जैन BDS,MDS (ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी) डॉक्टर लता केंवट BPT,MPT (न्यूरोलॉजी) के द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डायरेक्टर डॉ. बी.डी. अग्रवाल, डॉ. प्रिंस जैन व डॉ. आकांक्षा जैन ने कहा है कि कोरबा शहर व जिले के चिकित्सा क्षेत्र में श्वेता नर्सिंग होम बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!