कोरबा

कोरबा के 200 प्लांट में अविनाश यादव व सागर साहू के द्वारा रेस्क्यू किया गया, 2 अजगर

 

कोरबा, 13 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़ )कोरबा जिले के जेटीपीएस पूर्व प्लांट में 2 विशालकाय अजगर , स्विच यार्ड एरिया में घूमते नजर आए, जिसके बाद वहां के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार निषाद के द्वारा आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को इसकी सूचना दी गई….!!

अविनाश को लगभग 11 बजे रात्रि को इसकी सूचना मिली, जिसके उपरांत वे बिल्कुल भी देरी न करते हुए अपने टीम के सदस्य सागर साहू के साथ 200 प्लांट पहुंचे, व उन्होंने देखा कि 2 विशालकाय अजगर स्विच यार्ड एरिया में बड़े ही आरामपूर्वक घूम रहे थे, जिसका अविनाश व सागर द्वारा सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया गया….!!
रेस्क्यू के बाद प्लांट में उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिसके उपरांत वन विभाग को सूचित कर रेस्क्यू के तुरंत बाद उसे पास के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया…..!!
अविनाश हेल्पलाइन नं— 9827917848, 9009996789, 7987957958

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!