कोरबा

कोरबा मेडिकल कालेज में हुए मारपीट की घटना में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर युकां ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा पत्र

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में डॉक्टर के द्वारा मरीज से किये गए मारपीट के विरोध स्वरूप एव मेडिकल कालेज के डीन के द्वारा मामले को दबाने के प्रयास के आशंका को देखते हुए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नाम का पत्र कोरबा जिलाधीश महोदय एव प्रतिलिपी जिलापुलिस अधीक्षक महोदय एव मुख्य स्वस्थ एव चिकित्सा अधिकारी को सौपा साथ ही साथ तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को निलंबित करते हुए एक उच्चस्तरिय जांच टीम गठित करने की मांग की गई….
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — यह की समाचार पत्रों एव शोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से हमे जानकारी प्राप्त हुई कि कोरबा में संचालित मेडिकल कालेज के अंतर्गत आश्रित हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के साथ मारपीट की घटना को अनंजाम दिया गया…इस मामले में मेडिकल कालेज प्रबन्धन को तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को निलंबित करना चाहिए था परंतु उनके द्वारा केवल नोटिस जारी करके सिर्फ खानापूर्ति करने की कोशिश की गई है हमे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा मामले को दबाने का प्रयाश किया जा रहा है…।
और हमे आशंका ही कि जब खुलेआम इस घटना को मेडिकल कालेज के डीन के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो आगे उनसे क्या ही उम्मीद कर सकते है क्योंकि लापरवाही की यह पहली घटना नही है युवा कांग्रेस मांग करती है की मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित एव तत्काल रूप से डॉक्टर को निलंबित किया जाए साथ ही साथ मेडिकल कालेज के डीन के ऊपर भी कार्यवाही किया जाए …!
साथ ही साथ मामले की निष्पक्ष जांच हेतु एक उच्चस्तरिय टीम गठित करके इस घटना की सच्चाई को बाहर लाया जाए…..!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय,युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव जय किशन पटेल,कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,आरिफ खान,राज देवांगन,रोहन चौहान,सोनू साहू,पुष्पेंद्र,सागर चौहान,कोमल रमानी,महेश यादव,बृजेश साहू,बिट्टू साहू,अमन अग्रवाल, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…..!

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!