कोरबा

छुरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा के ग्राम छुरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को कटघोरा पुलिस ने सुलझा लिया है। 22 और 23 मई की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली कि कोसा ऑफिस छुरी के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश पड़ी है। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस हत्या के प्रकरण को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस डॉग बाघा की मदद भी ली गई। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 207/23 धारा 302 भादवी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना पंचनामा कार्रवाई किया गया।सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रकरण से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए गए। गवाहों के बयान के आधार पर गांव के ही एक युवक बलराम साहू को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।आरोपी ने बताया कि गांव की एक महिला से वह बहुत प्यार करता था लेकिन उक्त महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी उसे अपना पति मानती थी. आरोपी बलराम साहू से मोबाइल से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार करती थी। आरोपी बलराम साहू किसी भी हालत में उसे पाना चाहता था इसके लिए उसने सुभाष देवांगन को रास्ते से हटाने उसका मर्डर करने की योजना बनाई और योजना के तहत अपने घर में रखे हुए मछली काटने का परसुल में लोहे के पाइप को जोड़कर वेल्डिंग कराकर हथियार तैयार करवाया तथा काले रंग की नई टी शर्ट दुकान से खरीदा फिर योजना को अंजाम देने के लिए घटना दिनांक 22 और 23 की दरमियानी रात आरोपी अपने पुराने घर कोसा ऑफिस के पास रात करीब 12:00 बजे पहुंचा, हथियार को पहले से ही अपने पुराने घर में छुपा कर रखा था। रात 12:00 बजे पहुंचने पर देखा कि मृतक की बाइक रास्ते के किनारे खड़ी थी आरोपी यह समझ गया कि सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंच चुका है। योजना के तहत आरोपी प्रेमिका के घर के सामने स्थित अपने पुराने घर में हथियार लेकर छुपा रहा रात करीब 1:45 बजे सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद उसके घर से निकलकर जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ा किया था उधर जाने लगा तभी आरोपी बलराम साहू ने पीछे से सुभाष देवांगन के सिर पर धारदार हथियार परसुल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया आरोपी के हमले से सुभाष देवांगन वहीं पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वार करने के दौरान हैं परसुल वेल्डिंग वाले भाग से टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया और पाइप लेकर आरोपी वहां से भाग गया। भागते समय पाइप को झोरा घाट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले धरसा तालाब के पानी में फेंक दिया और टी-शर्ट तथा लोवर को गांगपुर के जंगल में कच्चे रास्ते के बगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। विवेचना के दौरान आरोपी की निशानदेही एवं मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप ,पहने हुए कपड़े, मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है। मर्ग की जांच के दौरान घटनास्थल से लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसुल जप्त किया गया है। विवेचना पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में कटघोरा पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा का सराहनीय भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!