जांजगीर-चाँपा

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023

कहानी, कविता, रचना एवं लेख के इक्छुक रचनाकारों और लोक प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों से 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा,19 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इस अवसर पर जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 हेतु प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए कहानी, कविता, लेख, रचनाएँ प्रकाशन हेतु इच्छुक रचनाकारों से उनकी मौलिक रचनाएं आमंत्रित किये गए हैं तथा आयोजन में स्थानीय कलाकारों के सामूहिक प्रस्तुति के लिए परिचय, आवेदन के साथ फोटो एवं सी.डी. सहित 20 जनवरी 2023 तक जिला पंचायत कार्यालय जांजगीर-चाम्पा के कक्ष कमांक 19 (जाज्वल्यदेव महोत्सव शाखा) में आवेदन जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!