कोरबा

पदोन्नति समिति के अध्यक्ष से मिला -छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल

वरीयता पर हुई लम्बी चर्चा

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। जिला कोरबा स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 1145 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पदोन्नति काउंसलिंग समिति के द्वारा जारी है। आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पदोन्नति एवं काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर जिला कोरबा श्री शिव कुमार बनर्जी से मुलाक़ात की, प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पदोन्नति पर वरिष्ठता को लेकर तथ्यात्मक लम्बी चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा यह तर्क स्पष्टता के साथ रखी गई की डी पी आई की पदोन्नति गाइडलाइन के अनुरूप पदोन्नति हो, दिब्यांगों के प्रति विशेष राहत प्रदान किया जाए , उन्हें ब्यस्थित एवं सुविधाजनक स्थान चुनने का अवसर मिले। तत्पश्चात संस्था मे कार्यरत पदोन्नत होने वाले वरीयता क्रम मे चाहे वह महिला हों या पुरुष को कार्यरत संस्था मे पदान्कन मिले, कनिष्ट को संकुल के अंदर पद रिक्त होने की स्थिति मे पदान्कन किया जाए।शेष रिक्त पदों पर वरिष्ठता के क्रम मे समान अवसर प्रदान करते हुए पदांकन की कार्यवाही की जाए। जिस पर संयुक्त कलेक्टर द्वारा स्पष्ट बताया गया कि यदि सभी संगठनों का यही मांग है तो सभी को समान अवसर प्रदान करते हुए वरीयता क्रम मे पदोन्नति की कार्यवाही हो सके ,किसी का अहित न हो समिति द्वारा प्रयास किया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल मे जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओम प्रकाश बघेल,एस के द्विवेदी, नकुल राजवाड़े, मनोज सराफ,विनय सोनवानी, जे पी कोशले, टी आर कुर्रे, विपिन यादव,एम एल यादव,विनय शुक्ला,संतोष कर्ष,राकेश कैवर्त,एवं अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!