कोरबा

भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो(प्रश्नमंच) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोरबा।। भारत विकास परिषद कोरबा शाखा एवं भारत विकास परिषद बालको नगर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से भारत को जानो (प्रश्न मंच) स्थानीय कोरबा कंप्यूटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कोरबा शाखा से वरिष्ठ वर्ग में 13 कनिष्ठ वर्ग में 12 और बालको नगर शाखा से वरिष्ठ वर्ग में 6 कनिष्ठ वर्ग में 4 शालाओं ने भाग लिया।वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कोरबा की सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी ने द्वितीय सरस्वती उच्च मा विद्यालय,प्रगति नगर, एनटीपीसी, तृतीय कैरियर पब्लिक स्कूल कोरबा, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल द्वितीय डी डी एम पब्लिक स्कूल एवं तृतीय संयुक्त रूप से डी ए वी कोरबा और सरस्वती उच्च मा विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व ने प्राप्त किया, वहीं बालको नगर शाखा से वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, बाल सदन स्कूल, द्वितीय आदर्श उच्च मा विद्यालय और तृतीय स्थान शास हा से स्कूल बालको नगर, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम डी पी एस बालको द्वितीय मिनिमता स्कूल और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बाल सदन स्कूल बी टी एस बालको ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से ऐ. पी. सिंह,प्रिंसिपल डी डी एम पब्लिक स्कूल कोरबा ने बच्चों को प्रेरणा दी और कहा कि स्कूली शिक्षा के अलावा अपने देश की सभ्यता,संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को भी जानना समझना जरूरी है।उन्होंने शिक्षित और ज्ञानवान होने पर प्रकाश डाला।मखीजा जी ने बच्चों को सफलता के सूत्र बताए।भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कुदेसिया ने प्रतियोगिता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उसके नियम और शर्तों को विस्तृत रूप से समझाया तथा प्रश्नमंच को बहुत ही रोचक तरीके से संचालित किया।प्रतिभागियों, शिक्षकों,पलकों ने मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के रीजनल पेट्रोन मुरलीधर माखीजा,इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता,सचिव नरेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल kcc, मधु पांडे अधिवक्ता,छेदीलाल अग्रवाल,विष्णु शंकर मिश्रा भगवती अग्रवाल,डॉक्टर जे के दानी, अशोक गोयल,सुब्रमण्यम जी, कैलाश अग्रवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे। बालको नगर शाखा से अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,भारत को जानो के प्रमुख महेश शर्मा, के एन सेठ, पी एल सोनी अपने अन्य साथियों के साथ उपस्थित थे।कैलाश अग्रवाल जी ने शानदार मंच संचालन किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!