सारंगढ़ बिलाईगढ़

मतदाता रखेंगे समृद्ध भारत की नीव: कलेक्टर धर्मेश साहू

मतदाता हस्ताक्षर अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कलेक्टर धर्मेश साहू"

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पवनी के मतदाता हस्ताक्षर अभियान रैली कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री साहू ने सभी उपस्थित नागरिकों को मतदान के लिए सामूहिक शपथ दिलाया। कलेक्टर श्री साहू ने अपने उद्बोधन की शुरुआत, विभिन्न गांव से आए दाई, दीदी ल जय जोहार से किया। आज के इस अभियान में मतदान आप सबकी एक भागीदारी है। मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण है और ये मील का पत्थर है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। हम लोग एक ऐसे नीव को रखने जा रहे हैं जिससे समृद्ध भारत का नीव यही से रखा जाएगा। जैसे जैसे हम इस अभियान को आगे बढ़ाते जाएंगे वैसे-वैसे मतदाता साथी यह समझने लगेंगे कि, हम सब मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। मताधिकार का प्रयोग करते समय हम यह भी देखें कि, बिना कोई लालच के, बिना कोई भय के, बिना कोई दबाव के, मताधिकार का प्रयोग करें।
कलेक्टर श्री साहू ने स्वीप रंगोली का अवलोकन किया। रंगोली में लिखा था, 7 मई सारंगढ़ बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बार। इस अवसर में चार पांच घेरे बनाए महिला सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष “सारंगढ़ बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बार” नारा का उद्घोष किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश साहू ने कार्यक्रम के मुख्य मतदाता हस्ताक्षर रैली अभियान में हस्ताक्षर किया। एक किलोमीटर रैली में शामिल ग्रामीण शहरी महिलाओं ने ग्राम पवनी में मतदाता जनजागरूकता का अभियान को सफल बनाया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान, तहसीलदार बिलाईगढ़ श्री कमलेश सिदार सहित स्थानीय पत्रकार एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!