कोरबा

समर्थ गुरु रामदास की चरण पादुका पहुंचेगी 17 को, स्वागत के साथ होंगी सभा

कोरबा, 16 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) अपने ओजस्वी विचारों और सकारात्मक प्रेरणा के साथ लोगों के जीवन में अप्रत्याशित बदलाव लाने वाले समर्थ गुरु रामदास की चरण पादुका का दर्शन लोगों को प्राप्त हो रहा है। एक यात्रा इसी सिलसिले में निकाली गई है। 17 मार्च को कोरबा जिले में चरण पादुका पहुंचेगा जिनका विभिन्न स्थानों पर दर्शन पूजन होगा। चार स्थान पर संक्षिप्त सभा भी की जा रही है।

कोरबा जिले में इस योजना को ऊंचाई देने के लिए सनातन संघर्ष समिति काम कर रही है। बताया गया कि 17 मार्च को प्रथम कार्यक्रम आर्यन पब्लिक स्कूल नवीन भवन बस्ती रोड हरदी बाजार मैं सुबह 7:30 बजे आयोजित किया गया है। नीलेंद्र राठौर कार्यक्रम के प्रभारी बनाए गए हैं। यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे प्रमुख वक्ता होंगे। इसके बाद हनुमान मंदिर गेवरा बस्ती चौराहा पर वित्तीय कार्यक्रम होगा। जिसके लिए अधिसूचित समय प्रातः 9:30 बजे रखा गया है। बीएस शाही इस कार्यक्रम के प्रभारी होंगे। सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्याम सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अपनी बात रखेंगे। दोपहर मैं विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा के भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों के द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा। मध्यान्ह 3:30 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर साडा कॉलोनी जमनिपाली दर्री के सर्वदेव शिव मंदिर परिसर में यात्रा पहुंचेगी और यहां पर दर्शन पूजन होगा। आरडी सिंह इस कार्यक्रम के प्रभारी होंगे और कैलाश नाहक कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। कोरबा शहरी क्षेत्र में 17 मार्च का चौथा और अंतिम कार्यक्रम बुधवारी बाजार घंटाघर रोड स्थित गजानन साईं मंदिर परिसर में संपन्न होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी यहां पर मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सुबोध सिंह को दी गई है। सनातन संघर्ष समिति ने बताया कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में कई आक्रांताओं को नष्ट करने वाले छत्रपति वीर शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास अपने आप में सामर्थ्यवान थे, जिनकी अपरिमित शक्ति और प्रेरणा से शिवाजी और अन्य योद्धा तैयार हुए जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अतुलनीय योगदान सुनिश्चित किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!