08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मथुरा माली
मरार पटेल समाज कोरबा के द्वारा दादर खुर्द में
कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि
श्रीमति ज्योत्सना महंत सांसद कोरबा,रेणु अग्रवाल पूर्व
महापौर कोरबा,सपना चौहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस
कमेटी कोरबा,राज किशोर प्रसाद महापौर कोरबा के
आथित्य में संपन्न हुआ।
अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा
कि आज 21 वीं सदी में महिला हर क्षेत्रों में अपने
मुकाम हासिल कर राष्ट्र और समाज के लिए कार्य कर
रही है।
अतिथियों ने महिलाओं के हर प्रकार की मदद के
लिए तैयार हैं कि बातें कही और मथुरा माली मरार
पटेल समाज के लिए जो भी जरूरत है उसके लिए
हम देने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि
आज महिलाओं के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम करना
ही महिला सशक्तिकरण और महिला जागरूकता का
एक बहोत बड़ा उदाहरण है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मथुरा माली मरार पटेल
समाज कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती जमुना पटेल,
उपाध्यक्ष संध्या पटेल, सचिव चंद्रकलि पटेल,
कोषाध्यक्ष अंबिका पटेल, मथुरा माली मरार पटेल
समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष श्रीमती
राजकुमारी महादेव पटेल, कोषाध्यक्ष सरस्वती
लक्ष्मीनारायण पटेल ,सहकोषाध्यक्ष सत्यता पटेल और
कोरबा जिले के सभी ग्रामों के मथुरा माली मरार पटेल
समाज के महिलाए शामिल हुए।