पाली। सडक़ पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहन खड़ी कर देने से सडक़ हादसे होते हैं। पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने वाहन मालिकों व चालकों की बैठक ली, जिसमें समझाईश दी गई कि भारी वाहनों को रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़ा नहीं किया जाए। यहां बताना होगा कि एसईसीएल की पाली क्षेत्र में सराईपाली ओपन माइंस खुलने के बाद से इस एरिया के मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ है। खदान के बाहर कोयला लोड के लिए सडक़ पर भारी वाहनों को खड़ा किया जाता है। ऐसे में चालकों को समझाईश दी गई कि भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ी नहीं किया जाए। बैठक में थाना प्रभारी पाली ने नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।
