कोरबा

रेल रोको आंदोलन भागीदारी हेतु जिले के समस्त कांग्रेसजनों एवं नागरिकों से अपील

कोरबा 12 सितंबर (ट्रैक सिटी) केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं को बंद किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन दिनांक 13.09.2023 को दोपहर 03ः00 बजे परशुराम भवन (मेहर वाटिका) दुरपा रोड कोरबा के पास आयोजित किया गया है। आंदोलन में डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायकगण पुरुषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त मोर्चा संगठन, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, इंटक, जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त पदाधिकारियों, सभी मोर्चा संगठनों तथा आम नागरिकों से अपील है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के जन विरोधी रेल सुविधाओं को बाधित करने के विरोध में आयोजित रेल रोको आंदोलन में उपस्थित होकर केन्द्र सरकार को संदेश भेजने में भागीदारी बनें।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने समस्त कांग्रेसजनों से समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button