कोरबा (ट्रैक सिटी)/दर्री पुलिस ने एक सूचना पर उस युवती को आखिरकार बचा लिया जो हसदेव नदी में कूद रही थी । आज सुबह यह घटना दर्री के हसदेव नदी पुल पर हुई। एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया कि आस-पास की युवती पुल के किनारे मंडरा रही है और उसके इरादे कुछ अच्छे नही।
कुछ देर में पुलिस की टीम यहां पहुंची । तब देखा गया कि युवती पुल के रैलिंग से नीचे कुदने की तैयारी कर रही है। समझाईश देने के साथ पुलिस ने युवती को पकड़ा और नीचे कूदने से पहले बचा लिया।
उसके परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई। प्रांरभिक जानकारी मेंं पता चला कि सामान्य कारण से युवती खतरनाक कदम उठाने जा जा रही थी।

